नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के लिए कार्यशाला आयोजित

जोधपुर,नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के लिए कार्यशाला आयोजित। सोजती गेट व्यापारी संस्था व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को नशा मुक्ति संकल्प के तहत कार्यशाला आयोजित की गई।

संस्था के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी ने बताया कि घनश्याम सोनी जोनल डायरेक्टर एनसीबी के द्वारा व्यापारियों और युवाओं के लिए जागरूकता अभियान जोधपुर नशा मुक्ति संकल्प जागरूकता अभियान को लेकर जागरूक किया।

यह भी पढ़ें – युवक की बाइक को पहले मारी टक्कर,मारपीट कर जान की धमकीं

जोनल निर्देशक घनश्याम सोनी ने कहा कि आज युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में है और नशा युवा पीढ़ी को नाश कर रहा है। जिसके कारण अपराध भी बढ़ रहे हैं, इसकी रोकथाम जरूरी है। नहीं तो यह एमडी और स्मैक युवाओं के भविष्य को खराब कर देगा।

उन्होंने बताया कि नशा हमारी पीढियों को नाश कर रहा है, संकल्प लें कि इस नशे का नाश करना ही हमारा पहला कार्य होगा। हमें नशे को लेकर जागरूक होना जरूरी है।

इस कार्यशाला में सोजती गेट व्यापारी संस्था के विष्णु कुमार अरोड़ा मूलचंद भाटी,विजय शर्मा, प्रफुल जैन,इंद्र प्रकाश टाक, किशन सोलंकी,कल्याण सिंह राजपुरोहित, मुकेश आचार्य, बाबू सिंह राजपुरोहित, राजेश जसमतिया,सुरेंद्र सोनी,आनंद कछवाहा, हरिराम सोनी,चंद्र प्रकाश कट्टा,मुकेश आचार्य,कुलदीप लोढ़ा, व्यापारियों के साथ बी रोड व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सोनी भी उपस्थित थे।