रिवीजन जोड़ प्रत्यारोपण पर कार्यशाला रविवार को

देश-प्रदेश से जुटेंगे नामी विशेषज्ञ सर्जन

जोधपुर(डीडीन्यूज),रिवीजन जोड़ प्रत्यारोपण पर कार्यशाला रविवार को। डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज, अस्थि रोग विभाग ऑर्थोपेडिक सर्जन सोसाईटी एवं राजस्थान ऑर्थोपेडिक सर्जन एसोशिएसन के संयुक्त तत्वावधान में रिवीजन जोड़ प्रत्यारोपण की आधुनिक तकनीकों पर विस्तृत सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यशाला का आयोजन रविवार को होटल वेगा बाय ओजोन में सुबह 08 से शाम 05 बजे तक किया जायेगा।

इस कार्याशाला का मुख्य उद्देश्य बढ़ते हुए जोड़ प्रत्यारोपण के जटिल एवं बिगड़े हुए मामलों की रोकथाम तथा उनके उपचार के संबंध में वार्ता करना रहेगा। आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ.किशोर रायचन्दानी ने बताया कि बढ़ते हुए जोड़ प्रत्योरोपण के मामलों के साथ आज-कल रिवीजन प्रत्यारोपण के मामलों में बहुत ज्यादा बढोतरी हुई है।

वैज्ञानिक समिति अध्यक्ष डॉ. अरूण वैश्य ने बताया कि कार्यक्रम में मुम्बई से डॉ.एसएस मोहंती,एम्स दिल्ली से डॉ.विजय कुमार, हैदराबाद से डॉ.प्रवीण मेरेड्डी, सफदर्जग दिल्ली से डॉ.जतिन तलवार एवं जयपुर से डॉ.संदीप यादव रिवीजन जोड़ प्रत्यारोपण की आधुनिकतम तकनीकों की जानकारी साझा करेंगे।

आयोजन सचिव डॉ.मुकेश सैनी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम हेतु देश- प्रदेश के कुल 150 से अधिक हड्डी रोग विशेषज्ञों ने पंजीकरण किया है तथा कार्यक्रम में डॉ.अभय एल्हेंस, डॉ.अरूण वैश्य,डॉ.महेश भाटी,डॉ. सुमित बनर्जी,डॉ.हेमन्त जैन,डॉ. रामनिवास विश्नोई,डॉ.नितेश गहलौत,डॉ.रामाकिशन,डॉ.सौरभ गुप्ता,डॉ.निरोत्तम सिंह,डॉ.राहुल गर्ग,डॉ.देवेन्द्र सिंह एवं डॉ.अशोक बिश्नोई व्याख्यान एवं परिचर्चा में हिस्सा लेंगे।

उत्कृष्ट सेवाओं का सम्मान

गौरतलब है कि विभाग द्वारा समय-समय पर अस्थि रोग की उप-विशिष्टताओं जैसे घुटने एवं कुल्हे के प्रत्यारोपण,ऑर्थोस्कॉपी, इलिजारो तकनीक,हेंड सर्जरी, एंकल एवं फुट सर्जरी इत्यादि से संबंधित सतत् चिकित्सा शिक्षा के कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ.एमके.आसेरी,मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.बीएस जोधा,पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ.विनोद काजू, एमजीएच अधीक्षक डॉ.फतेह सिंह भाटी तथा एमडीएम अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित होंगे।

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025