सीसी रोड बनाते श्रमिक नीचे गिरा, चोट लगने से मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),सीसी रोड बनाते श्रमिक नीचे गिरा, चोट लगने से मौत। शहर के माता का थान स्थित मंगल विहार क्षेत्र में सीसी रोड बनाते एक श्रमिक अचानक नीचे गिर गया।

रेस्टारेंट में मिली अफीम संचालक गिरफ्तार,जमानत पर रिहा

उसके सिर में चोट लगने पर अस्पताल ले जाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। उसके भाई की तरफ से माता का थान पुलिस थाने में मर्ग में रिपोर्ट दी।