फाइबर लाइन बिछाते करंट से श्रमिक की मौत

जोधपुर,फाइबर लाइन बिछाते करंट से श्रमिक की मौत। निकटवर्ती बनाड़ स्थित रमजान का हत्था क्षेत्र में फाइबर लाइन बिछाते करंट लगने से एक श्रमिक की मौत हो गई। इस बारे में परिजन की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया।

इसे भी पढ़िए – खेत में डीपी में पानी भरते करंट से मौत

बनाड़ पुलिस ने बताया कि अजमेर के नसीराबाद के सदर थानान्तर्गत चैनपुरा निवासी सूरज सिंह उर्फ सुरजमल पुत्र लादूसिंह रावत ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया रमजान जी का हत्था क्षेत्र में सोमवार को फाइबर लाइन बिछाने का काम चल रहा था।

वहां पर उसका पुत्र नरेंद्रसिंह भी काम कर रहा था। तब उसे अचानक से करंट लगा और वह अचेत हो गया। उसे एमजीएच लाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग की कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द किया।