जोधपुर, शहर के निकटवर्ती श्रीयादे माता मंदिर के निकट एक निर्माणाधीन भवन पर कार्य करते करंट लगने से एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई। उसके हाथ का सरिया 11 केवी लाइन को छू गया। उसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत बता दिया। घटना शनिवार को हुई। कुड़ी पुलिस ने परिजन के आने पर आज कार्रवाई कर शव सौंपा। कुड़ी थाने के हैडकांस्टेबल भगवानाराम ने बताया कि मूलत: बासवाड़ा के टोडीसिमरोल में खमेरा निवासी 41 साल का दिनेश राणा पुत्र रतमा राणा बीस दिन पहले जोधपुर में एक ठेकेदार के साथ काम पर लगा था। शनिवार को दिन में वह श्रीयादे माता नगर झालामंड में एक निर्माणाधीन भवव पर कार्य कर रहा था। तब लोहे का सरिया उठाकर रख रहा था। तब सरिया ऊपर से गुजर रही 11केवी की विद्युत लाइन को छू गया। इससे वह वहीं पर ढेर हो गया। कुछ देर बाद किसी मजदूर की नजर पड़ऩे पर उसे एम्स चिकित्सालय ले जाया गया। मगर उसे मृत घोषित कर दिया गया। रविवार को उसके परिजन के आने पर कार्रवाई कर शव सौंपा गया। इस बारे में मर्ग दर्ज किया गया।
11 केवी लाइन मेें करंट लगने से श्रमिक की मौत

ByEditor in Chief- RS Thapa
Feb 8, 2021 ##11केवी, ##कुड़ी_भगतासनी #पुलिस_थाना, ##जोधपुर, ##थाना, ##दर्दनाक_मौत, ##दुर्घटना