Doordrishti News Logo

जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन के बीच रेल लाइन नवीनीकरण का कार्य पूरा

  • सुरक्षित रेल संचालन की दिशा रेलवे का बड़ा कार्य
  • तीन चरणों में 21 माह में हुआ 104 किमी रेलखंड का नवीनीकरण

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन के बीच रेल लाइन नवीनीकरण का कार्य पूरा।उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर जोधपुर से मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशनों के बीच डेढ़ सौ करोड़ रुपए की लागत से रेल लाइन के नवीनीकरण का कार्य पूरा करवा लिया गया है। इससे इस रेल मार्ग पर रेल संचालन सुरक्षित होगा तथा ट्रेनों की स्पीड में भी वृद्धि हो सकेगी।

जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि जोधपुर से मारवाड़ जंक्शन स्टेशनों के बीच रेल लाइन बदलने का कार्य तीन चरणों में कराया गया जिसके पहले चरण में जोधपुर से लूणी,दूसरे चरण में लूणी से पाली मारवाड़ और तीसरे चरण में पाली मारवाड़ से मारवाड़ जंक्शन स्टेशनों के मध्य चरणबद्ध तरीके से यह कार्य कराया गया।

उन्होंने बताया कि यह रेलखंड अत्यंत महत्वपूर्ण है,क्योंकि इसमें ‘डी’ मार्क की गई पटरियाँ विद्यमान थीं इन पटरियों को प्राथमिकता के आधार पर बदलना आवश्यक था। इस कार्य की पूर्णता से अब इस रेल खंड की सुरक्षा और संचालन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

त्रिपाठी ने बताया कि यह महत्वपूर्ण उपलब्धि मंडल के अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रतिबद्धता तथा महाप्रबंधक अमिताभ के दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है। यह कार्य रेलवे की सुरक्षा प्राथमिकताओं की दिशा में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।

गुरुवार से 18 ट्रिप परिवर्तित मार्ग से चलेगी जम्मूतवी एक्सप्रेस

क्यों जरूरी होता है रेल लाइन का बदलना
रेलवे में सीटीआर का तात्पर्य है किसी रेल सेक्शन में पुरानी रेल पटरियों का टिकाऊपन पहले की तुलना में कम या उनकी क्षमता कम होने पर स्लीपरों और बैलास्ट को हटाकर उनकी जगह नई और वर्तमान की तकनीक से बनी उच्च श्रेणी की सामग्री लगाना। इसका उद्देश्य ट्रैक की मजबूती, स्थायित्व और सुरक्षा सुनिश्चित करना होता है।

सीटीआर क्यों आवश्यक होता है
समय के साथ रेल पटरियाँ और स्लीपर क्षतिग्रस्त या कमजोर हो जाते हैं। इससे ट्रेन संचालन की गति, सुरक्षा और स्थिरता पर असर पड़ता है। यदि ट्रैक पर ‘डी मार्क’ पटरियाँ हों,तो उन्हें शीघ्रातिशीघ्र बदला जाना आवश्यक होता है,क्योंकि पुरानी तकनीक से बने होने के कारण आंतरिक कमियां रह जाती है जिनको एक निश्चित समय पर बदलना एकमात्र उपाय रहता है।

उच्च क्षमता की पटरियां बिछाने के प्रमुख लाभ
किसी रेलखंड पर रेल पटरियों का नवीनीकरण सुरक्षा में वृद्धि के साथ ट्रेनों की गति बढ़ाने में सहायक होता है जिससे न सिर्फ रखरखाव की लागत में कमी आती है बल्कि दुर्घटना की आशंका भी नगण्य रहती है।

Related posts:

कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन

November 20, 2025

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025