Doordrishti News Logo

महिलाओं का मंगलसूत्र और पर्स से रुपए चोरी

दिवाली खरीद के लिए आई थी

जोधपुर,महिलाओं का मंगलसूत्र और पर्स से रुपए चोरी। शहर के सदर बाजार पुलिस थाना क्षेत्र में दिवाली पर बाजारों में भीड़भाड़ के बीच महिलाओं के पर्स से रुपए और मंगलसूत्र चोरी हो गए। इसमें चोरी के प्रकरण दर्ज कराए गए है।

यह भी पढ़ें – सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन

सदर बाजार पुलिस ने बताया कि जगदंबा कॉलोनी बॉम्बे मोटर क्षेत्र में रहने वाली अंतिमा कंवर पत्नी रविन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दी कि वह त्रिपोलिया बाजार आई थी। जहां पर भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात शख्स पर्स से आठ हजार रुपए चोरी कर गया।

इसी तरह सिविल एयरपोर्ट रोड पाबुपुरा निवासी आशा देवी पत्नी जयकिशन नायक ने पुलिस को बताया कि नई सडक़ पर खरीददारी करते समय अज्ञात शख्स उसके पर्स से मंगलसूत्र चोरी कर ले गया।