महिलाओं का रक्तदान शिविर संपन्न

जोधपुर,महिलाओं का रक्तदान शिविर संपन्न।भारत विकास परिषद मुख्य शाखा और रोटरी ब्लड बैंक के माध्यम से एक और स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन शिव मंदिर पब्लिक पार्क में किया गया। अध्यक्ष अर्चना बिड़ला ने बताया की रक्तदान के लिए महिलाओं और पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने बताया कि रक्त दानदाताओं को रक्त देने पर उपहार स्वरूप हेलमेट भेंट किया गया। कैम्प संयोजक कैलाश नारायण राठी ने बताया की सोमवती अमावस्या के अवसर पर कुल 65 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

इसे भी पढ़ें- आर्मी कौशल प्रशिक्षण केन्द्र में आयुर्वेद विश्वविद्यालय का महिला योग प्रशिक्षण शुरु

कैंप में अर्चना बिड़ला,मधु भूतड़ा,मधु बिड़ला,उमा काबरा,तरुणा बिड़ला, संस्थान अध्यक्ष हरि माहेश्वरी,उपाध्यक्ष किशन दास बिडला,सीता राम राठी, सचिव सुरेश चंद्र भूतड़ा,कोषाध्यक्ष अजय माथुर, डॉ एसीएच माथुर,पारस चंद भंडारी, राजेंद्र राठी,श्यामसुंदर केला,सुशील कॉलानी,संयोजक कैलाश नारायण राठी और रोटरी ब्लड बैंक के डॉक्टर व स्टाफ़ ने सेवाएं दी।

दूरदृष्टिन्यूज़ का एप यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews