राधाकृष्ण मंदिर में महिलाओं ने की गवर माता की पूजा
जोधपुर,चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के पहला पुलिया स्थित राधाकृष्ण मंदिर में गुरुवार को अमर सुहाग के लिए मनाई जाने वाले उत्सव धींगा गवर से पहले गवर माता की पूजा अर्चना कर अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना की। उल्लेखनीय है कि 9 अप्रैल को जोधपुर में धींगा गवर का उत्सव मनाया जाएगा। इस उत्सव के लिए महिलाएं 16 दिन तक रोज व्रत रखकर गवर माता की पूजा करती हैं।
ये भी पढ़ें- पुलिस थानों में लगेंगे पैरा-लीगल वॉलन्टियर्स
गणगौर की पूजा में गाए जाने वाले लोकगीत इस पर्व की आत्मा हैं। इस पर्व में गवरजा और इसर की बड़ी बहन और जीजाजी के रूप में गीतों के माध्यम से पूजा होती है तथा उन गीतों के बाद अपने परिजनों के नाम लिए जाते हैं। जोधपुर में गणगौर के दौरान मनाए जाने वाले उत्सव धींगा गवर इस उत्सव को बेतमार गणगौर के रूप में भी जाना जाता है इस उत्सव में रात में शहर की गलियों में महिलाएं विभिन्न स्वांग रचकर निकलती हैं वे हाथ में एक वेंत रखती हैं,वेंत का प्रहार पास से गुजरने वाले युवकों पर करति हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews