Doordrishti News Logo

ज्वैलरी शॉप पर खरीददारी करने आई महिलाए 50 हजार के गहने चुरा ले गई

जोधपुर,ज्वैलरी शॉप पर खरीददारी करने आई महिलाए 50 हजार के गहने चुरा ले गई।शहर के चुतरावता पुल बालाजी मंदिर के सामने आई एक ज्वैलरी शॉप में खरीददारी के बहाने दो महिलाएं 50 हजार के आभूषण चोरी कर ले गई। दुकानदार ने इस बारे में माता का थान पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। महिलाओं की पहचान के साथ तलाश की जा रही है।

ये भी पढें – सेना से रिटायर्ड अफसर ने ट्रेडिंग कारोबारी को बनाया ठगी का शिकार

माता का थान पुलिस ने बताया कि उदय भवन घोड़ों का चौक सदर बाजार निवासी युधिष्ठर पुत्र हीरालाल मालवीय ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी एक ज्वैलरी शॉप चुतरावता पुल बालाजी मंदिर के सामने विश्वकर्मा ज्वैलर्स नाम से आई है। 20 मई की दोपहर में दो महिलाएं खरीद के बहाने आई और वहां से मौका पाकर सोने का टीडीपळका और चांदी के पाजजेब चुरा ले गई। इसकी अनुमानित कीमत 50-60 हजार रुपए है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से महिलाओं की पहचान के साथ तलाश की जा रही है।

 

Related posts: