जोधपुर, निकटवर्ती बालेसर सत्ता में पिछले कई दिनों से पेयजल की सप्लाई बंद होने से आक्रोशित महिलाओं ने जलापूर्ति सुचारू करने की माग करते हुए बालेसर जलदाय विभाग पर बनी पानी टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालेसर सत्ता कस्बे में पिछले कई दिनों से पेयजल आपूर्ति बंद होने से परेशान महिलाएं आज बालेसर जलदाय विभाग मुख्यालय पर बनी बड़ी टंकी पर चढ़ गई और पानी की मांग करते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगी।

भाजपा मंडल अध्यक्ष पप्पू कच्छावाह एवं मेघवालों का बास निवासी महिला जिया देवी मेघवाल के नेतृत्व में महिलाओं ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताते हुए बताया कि बालेसर मेघवालों का बास, जोशी मोहल्ला, दर्जियों का बास, हरिजनों का वास, कच्छावाहों का बेरा, एमएम कॉलोनी सहित कस्बे में कई दिनों से एक बूंद भी पानी नहीं आने से ग्रामीण एवं पशुधन पेयजल संकट से परेशान हैं। प्रदर्शनरत महिलाओं ने बताया कि 500 रुपए प्रति टैंकर देकर गर्मी के मौसम में पानी मंगवाने को मजबूर हैं। विभाग के कर्मचारी एवं ठेकेदार के कर्मचारी कोई ध्यान नहीं देते हैं।

ये भी पढ़े :- वसुंधरा जन रसोई का उद्घाटन

ग्रामीण महिलाओं ने मुख्यमंत्री, विधायक, उपखंड अधिकारी एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों के नाम ज्ञापन भी भेजा। ज्ञापन में चेतावनी दी है कि यदि 2 दिन में पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं हुई तो महिलाएं सोमवार को धरना प्रदर्शन करेंगी एवं बड़ी टंकी पर चढ़कर विरोध प्रकट करेंगे। इसी प्रकार खारिया मीठापुर गांव के ब्राह्मणों के बास, राजपूतों के बास, जैनों के बास सहित आधा दर्जन से अधिक गली- मोहल्लों में लम्बे समय से हो रही पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने भी जलदाय विभाग कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कलक्टर व जलदाय विभाग के अधिकारियों को शिकायत कर शीघ्र कार्यवाही की मांग की। पूर्व उपसंरपच देवराज पारीक व जब्बरसिंह राठौड़ ने बताया कि महंगे दामों में कई वर्षों से पानी का टैंकर मंगवाना पड़ रहा है।