दिनदहाड़े महिला का अपहरण

  • नाकाबंदी कर पुलिस ने स्कार्पियो सहित महिला को किया दस्तयाब
  • तीन अपहृर्ता गिरफ्तार

जोधपुर, शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना इलाके में मां के साथ जा रही 30 वर्षीय महिला का स्कार्पियो सवार तीन बदमाशों ने अपहरण कर लिया। दिनदहाड़े अपहरण होने से इलाके में दहशत फैल गई। इधर अपहरण की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस ने पूरे कमिश्नरेट के थाना इलाकों में नाकाबंदी करा दी। पुलिस की सूझबूझ और तत्परता से 1 घंटे के भीतर बनाड़ थाना इलाके में 23 वर्षीय महिला को दस्तयाब कर लिया गया। स्कार्पियो सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसीपी नीरज शर्मा ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी निश्चल राखेचा पुत्र दिलीप राखेचा की ओर से रिपोर्ट दी गई। जिसमें बताया कि दोपहर 3.30 से 3.45 के बीच मेरी माता देवकन्या राखेचा व मेरी बहिन अस्मिता राखेचा ननिहाल गए हुए थे, वापसी में चौपासनी गार्डन रोड पर एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाडी उनके नजदीक आई और रुकी, उसमें सवार सुनील राव और उसके 2 साथियों ने स्कूटी पर जा रही मां व बहन में से बहन को जबरन गाड़ी में डाल लिया और गाड़ी दौड़ा कर वहां से भाग गए।

मामले की सूचना पुलिस तक पहुंचने पर एसीपी नीरज शर्मा व चौहाबोर्ड थानाधिकारी लिखमाराम ने तत्परता दिखाते हुए कमिश्नरेट के तमाम थानों में नाकाबंदी करवाई। जिसमें बनाड़ थाना इलाके के जाजीवाल भाटियान में नाकाबंदी के समय गाड़ी को जब्त किया गया। यहां पुलिस की टीम में एएसआई कुशाल राम और एएसआई ओमाराम की टीम ने सभी को दस्तयाब कर लिया। मामले में पुलिस ने बोरानाडा थाना इलाके के तिरुपति नगर रहने वाले सुनील राव पुत्र किशोर राव, बासनी सिलावट का निवासी जेठालाल पुत्र दल्लाराम और बासनी सिलावट निवासी अशोक राव पुत्र फगलुराम को गिरफ्तार किया गया। अब इनसे पूछताछ की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews