अर्थिंग में पानी डालते करंट लगने से महिला की मौत

जोधपुर,अर्थिंग में पानी डालते करंट लगने से महिला की मौत। निकटवर्ती मथानिया के किरमसरिया खुर्द गांव में अर्थिंग में पानी डालते करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। इस बारे में मथानिया थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।

यह भी पढ़ें – मकान से चार लाख का सोना और 60 हजार की नगदी चोरी

पुलिस ने बताया कि किरमसरिया खुर्द निवासी कमला देवी पत्नी नैनाराम जाट रविवार को खेत पर काम करते समय अर्थिंग में पानी डाल रही थी। तब उसे अचानक से करंट लग गया। इस पर उसे मथानिया सीएचसी ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने चेक कर मृत बता दिया। इस बारे में मृतका के जेठ बाबूराम पुत्र मदाराम जाट की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: