हाईड्रो की चपेट में आने से महिला की मौत
जोधपुर,हाईड्रो की चपेट में आने से महिला की मौत। शहर के निकट बनाड़ स्थित जाजीवालकलां गांव में हाइड्रो क्रेन चालक की लापरवाही ने एक महिला की जान ले ली। उसके पुत्र की तरफ से अब हाइड्रो चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। आरोपी मौके से भाग गया।
यह भी पढ़ें – 25-30 लाख का गहना और 50 हजार रुपए चोरी
पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुुपुर्द कर दिया।जाजीवालकलां निवासी जगदीश पुत्र भंवरदास साद ने पुलिस को बताया कि 23 अगस्त की सुबह के समय हाईड्रो क्रेन चालक किशन ने हाइड्रो क्रेन को तेज व लापरवाही से चलाकर पैदल जा रही उसकी माताजी के टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में उनका एक पैर कटकर अलग हो गया। गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मगर बाद में उनकी मौत हो गई। बनाड़ पुलिस ने हाइड्रो के्र न के चालक किशन के खिलाफ केस दर्ज किया।