Doordrishti News Logo

महिला ने घर में फंदा लगाकर दी जान

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),महिला ने घर में फंदा लगाकर दी जान। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित श्याम नगर में रहने वाली वृद्ध महिला ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। पुलिस ने शव को कार्रवाई के उपरांत परिजन के सुुपुर्द किया।

मानसिक विमंदित गृह में बालक की मौत

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि श्याम नगर में रहने वाली 57 साल की कुसुम राखेचा पत्नी प्रकाशचंद्र ने अपने घर के द्वितीय फ्लोर पर जाकर कमरे में फंदा बनाकर पंखे के हुक में फांसी लगा ली। परिजन को पता लगने पर उसे फंदे से उतार कर अस्पताल लाया गया, मगर डॉक्ट ने उसे मृत बता दिया। उनके पति प्रकाशचंद्र ने मर्ग में रिपोर्ट दी। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।