जोधपुर, शहर के चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस थाने में एक युवती ने अपने साथ हुए यौन शोषण एवं गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। मामला मार्च-अप्रेल के मध्य का है। घटना में पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के साथ बयान लिए हैं। फिलहाल तफ्तीश चल रही है।
चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि थाने में एक युवती की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि बुधाराम नाम के एक शख्स से पहचान हुई थी। फिर उसने जान पहचान का फायदा उठाकर उससे दुष्कर्म किया और शादी का झांसा दिया। मार्च और अप्रेल के मध्य उसे गर्भ ठहर गया तो आरोपी ने उसका गर्भपात करवा दिया। अब वह उसे धमकी भी दे रहा है। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। बताया जाता है कि पीडि़ता को शादी का झांसा देकर फांसा गया।
ये भी पढें – जातरूओं की आड़ में घुसी चोरों की गैंग, कार से उड़ाए 84 हजार रूपए
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews