रिंग रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आया भेड़िया
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),रिंग रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आया भेड़िया। जोधपुर रिंग रोड पर बुद्ध नगर से डांगियावास के बीच सूरज बासनी के पास रविवार देर रात एक सडक़ दुर्घटना में वन्य जीव भेड़िए की मौत हो गई। भेड़िया अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया था।
दिल्ली ब्लास्ट के बाद जोधपुर में भी हाई अलर्ट
जानकारी के अनुसार रात्रि लगभग 11 बजे पर्यावरण प्रेमी रामनिवास बुध नगर अपने घर लौट रहे थे,तभी सडक़ किनारे मृत भेड़िए को देखकर उन्होंने वाहन रोका और वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। भेडय़िा वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत अनुसूची-1 में संरक्षित जीव है और पर्यावरणीय संतुलन में इसकी अहम भूमिका है। जाजीवाल,बावरला और बुध नगर क्षेत्र में भेड़ियों का प्राकृतिक आवास है।
