Doordrishti News Logo
  • अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के आधार पर होगा पुनरूद्धार
  • पर्यटन की दृष्टि से सेंड स्टोन से बना बीके स्टेडियम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त
  • स्टेडियम के उन्नयन एवं पुनरूद्धार से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मैचों एवं आईपीएल के मैचों के आयोजन के लिए जीणोद्धार एवं सुदृढ़ीकरण हेतु बजट में वित्तीय वर्ष 2021-22 में 20 करोड़ की घोषणा की गई। 20 करोड़ की बजट घोषणा के मद्देनजर सीएमओ के निर्देशानुसार बीसीसीआई के मापदण्डों के अनुरूप स्टेडियम में दक्षिण,उत्तर एवं पश्चिम पवैलियनों का पुनरूद्धार एवं उन्नयन कार्य, मुख्य मैदान एवं प्रैक्टिस पिच, लाॅन व आईपीएल हेतु आवश्यक स्तर की प्रकाश व्यवस्था का निर्माण कार्य सहित विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शीघ्र ही किया जाना प्रस्तावित है।

Wings will be taken for the development of Barkatullah Khan Stadium

उल्लेखनीय है कि मुख्य मंत्री द्वारा समय-समय पर बैठकें आयोजित की गई एवं इससे संबंधित प्रत्येक पहलु पर परीक्षण करवा कर बरकतुल्ला खां स्टेडियमको अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बनाये जाने की सौगात जोधपुर वासियों को दी है। स्टेडियम के उन्नयन एवं पुनरूद्धार से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मैच आयोजित होने से जोधपुर में पश्चिमी राजस्थान का क्रिकेट जगत में एक बड़ा केन्द्र विकसित होगा, इससे न केवल रोजगार के संसाधनों में वृद्धि होगी बल्कि जोधपुर शहर पर्यटन की दृष्टि से पर्यटकों का आकर्षण का केन्द्र बनेगा। अन्तर्राष्ट्रीय किक्रेट जगत में भी जोधपुर शहर के नाम को जाना जाएगा। मुख्यमंत्री विशेष प्रयासों से ही यह सभी कार्य नियमित रूप से माॅनिटरिंग करने पर ही संभव हो पाया है।

आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत व पदाधिकारियों तथा जिला प्रशासन, जेडीए अधिकारियों द्वारा पूर्व में समय-समय पर बरकतुल्ला खां स्टेडियम का दौरा करते हुए मुख्यमंत्री के समक्ष पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण एवं विश्व के एकमात्र जोधपुर सेंड स्टोन से निर्मित स्टेडियम के पुनरूद्धार हेतु मांग रखी गयी थी। जिस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बीसीसीआई के मापदण्ड़ों के अनुरूप स्टेडियम के उन्नयन एवं पुनरूद्धार हेतु राज्य सरकार के बजट वर्ष 2021-22 में रूपए 20 करोड़ के बजट का प्रावधान रखा गया है। राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत के साथ समय-समय पर स्टेडियम का दौरा कर बीसीसीआई के मापदण्डों को पूर्ण करते हुए स्टेडियम को अन्तर्राष्ट्रीय मैचों एवं आईपीएल मैचों के अनुरूप बनाने को आवश्यक मूलभूत परिवर्तन किए जाने है।

ये होंगे परिवर्ततन

० स्टेडियम में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की तीन काली मिट्टी एवं दो लाल मिट्टी कुल पांच पिचों का निर्माण

० मैदान के बाहर कुल पांच प्रैक्टिस पिच बनेंगी जिसमें तीन काली मिट्टी एवं दो लाल मिट्टी की पिचों का निर्माण

० स्टेडियम के साउथ, नार्थ एवं वेस्ट ब्लाॅक में नए पैवेलियन्स तथा वीआईपी बाॅक्सेज़

० अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की साज-सज्जा एवं प्रसाधन सुविधाएं

० नाॅर्थ ब्लाॅक में मिडिया रूम, काॅमेंट्री रूम, ब्राॅडकास्टिंग रूम

० साउथ ब्लाॅक में अम्पायर रूम, वीआईपी बाॅक्स

० ग्राउण्ड फ्लोर पर खिलाडियों के हाॅल, एन्टिडोपिंग रूम, एन्टिकरपशन रूम

० ग्राउण्ड फ्लोर पर ही डायनिंग एरिया,, मेडिकल सेंटर एवं कैटरिंग व्यवस्था

० प्रथम तल पर हैल्थ कल्ब, डायनिंग एरिया, जिम, विचार-विमर्श रूम, मैच रैफरी रूम, अम्पायर रूम, स्कोरर रूम इत्यादि

० द्वितीय तल पर विशिष्ट अतिथियों के बैठने, थर्ड अम्पायर कक्ष तथा डायनिंग क्षेत्र की व्यवस्था

० स्टेडियम के मैदान का पुनरूद्धार

० दर्शकों की सुविधा हेतु लगभग 20 हजार आधुनिक कुर्सियां, पीने का पानी, प्रसाधन व अन्य सुविधाओं का प्रावधान

० मैदान की खुदाई कर नई मिट्टी बिछाना, उत्तम किस्म की घास लगाते हुए सिंचाई हेतु पाॅप-अप सिस्टम लगाया जाएगा।

० स्टेडियम के साउथ ब्लाॅक में 20 हजार वर्गफीट नया निर्मित क्षेत्र होगा। ० स्टेडियम में स्थापित फ्लड लाईटों का रख-रखाव भी सुनिश्चित किया जाएगा ताकि डे-नाईट मैचों का भी संचालन हो सके।

० सभी कार्यों की कार्यकारी एजेंसी जोधपुर विकास प्राधिकरण होगी।