जोधपुर, शहर के प्राचीन जलाशय कालयाना में परेशान लोगों के कूदने का सिलसिला नहीं थम रहा है। रात को एक प्रेमी कूद गया तो दूसरी तरफ पत्नी से पीडि़त एक टैक्सी चालक ने भी कायलाना में कूदने वाला था। मगर गश्त करती पुलिस ने उसे रोका और उसके ससुराल वालों को फोन कर बुलाया। बाद में उसे ससुराल भेज दिया गया। वह ब्यावर का रहने वाला है।
राजीव गांधी नगर थानाधिकारी मूलसिंह भाटी ने बताया कि अजमेर जिले के ब्यावर का रहने वाला लक्ष्मण सांसी टैक्सी चलाता है। वह सांसी कॉलोनी में अपनी पत्नी को लेकर कुछ परेशान चल रहा है। रात को वह कायलाना की तरफ आया और भीमभड़क़ के पास में झाडिय़ों में बैठा मिला। रास्ते में उसकी टैक्सी खड़ी थी। थानाधिकारी भाटी ने बताया कि वे गश्त पर थे। तब लावारिश पड़ी टैक्सी देखकर रूके और आसपास सर्च किया। तब लक्ष्मण झाडिय़ों में बैठा दिखा। वह कायलाना में कूदने के इरादे से आया था। बाद में वजह पूछने पर पत्नी से पीडि़त होना सामने आया। इस पर उसके ससुरालवालों को फोन कर बुलाया गया और उनके साथ भेज दिया।
ये भी पढें – अब तक लगभग 4 करोड़ लोगों को लगा वेक्सीन का रक्षा कवच
दूरदृष्टिन्यूज़ किआ एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews