Doordrishti News Logo

पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की भावनाओं को जानबूझकर किया जा रहा आहत

कोलकाता, जोधपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ममता बनर्जी सरकार पर पश्चिम बंगाल में तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए सवाल उठाया कि हिंदुस्तान में हिंदू शब्द का प्रयोग करने से कुछ लोगों को दिक्कत क्यों है? जिन लोगों को भी इस शब्द से दिक्कत हो रही है, उन्हें देश की जनता देख रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में हिंदुओं की भावनाओं को जानबूझकर आहत किया जा रहा है। इसका जवाब आने वाले चुनाव में जनता देगी।

जोधपुर भाजपा मीडिया विभाग के अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कोलकाता प्रवास के तीसरे दिन अनेक कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर शनिवार को शेखावत ने कहा कि पश्चिम बंगाल के चुनाव को मजहब की ओर ले जाने का काम ममता दीदी कर रही हैं। राज्य में हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का काम टीएमसी सरकार कर रही है। शेखावत ने कहा कि पिछले छह साल में जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास हो रहा है, उसे पश्चिम बंगाल के लोग भी देख रहे हैं। यही कारण है कि आज राज्य की जनता भाजपा का स्वागत कर रही है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा 12-13 करोड़ सदस्यों का संगठन है। हमारी विचारधारा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ देश के लोग जुड़ रहे हैं।
टीएमसी नेताओं ने की मुलाकात
टीएसमी के कई पदाधिकारियों औऱ नेताओं ने केंद्रीय मंत्री शेखावत से मुलाकात की। टीएमसी नेताओं ने ममता सरकार के प्रति रोष जताते हुए पश्चिम बंगाल की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। गौरतलब है कि बंगाल में टीएमसी नेताओं और कार्यकर्ताओं का रुझान भाजपा की ओर है। पिछले दिनों टीएमसी नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

सिख संगठनों ने दिया समर्थन
कोलकाता के कई प्रतिष्ठित सिख संगठनों के लोगों ने शनिवार को शेखावत से मुलाकात की। उन्होंने कृषि कानूनों समेत सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। सिख संगठनों ने शेखावत का परंपरागत तरीके से स्वागत किया और कृषि कानूनों समेत सभी मुद्दों पर भाजपा को समर्थन देने का आश्वासन दिया।
यूपीए सरकार ने कुछ नहीं किया

शेखावत ने भवानीपुर विधानसभा में कृषि बिल पर आयोजित जनसभा को संबोधित किया। कोलकाता जैसे शहर और ममता दीदी की विधानसभा में हज़ारों लोग सभा में उपस्थित थे। इस मौके पर उन्हीने कहा कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट पर यूपीए सरकार ने क्यों 10 सालों तक कुछ नहीं किया ? ममता दीदी ने क्यों 70 लाख किसानों को सम्मान निधि योजना से वंचित किया। 9100 करोड़ रुपये बंगाल के किसानों तक नहीं आने दिए।

Related posts:

सरकार बनाने की बात करते थे दहाई के आंकड़े में भी नहीं पहुंच पाए-शेखावत

November 15, 2025

दिल्ली ब्लास्ट के पीछे की ताकत को बख्शा नहीं जाएगा-शेखावत

November 12, 2025

दहली दिल्ली 13 की मौत 24 घायल कई की हालत गंभीर

November 11, 2025

सूरसागर विधानसभा में मतदाता सूची शुद्धिकरण कार्यशाला सम्पन्न

November 10, 2025

प्रधानमंत्री आज उत्तरखंड में राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह में भाग लेंगे

November 9, 2025

आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत महिला सम्मेलन आयोजित

November 8, 2025

धूमधाम से हुआ सांसद खेल महोत्सव का आगाज़

November 7, 2025

आसाराम को राजस्थान के बाद गुजरात हाईकोर्ट से भी जमानत

November 7, 2025

पत्रकार दल ने जानी सीमा सुरक्षा बल की बॉर्डर गतिविधियां

November 7, 2025