गुवाहाटी में निवासरत राजस्थानियों के बीच पहुंचे केंद्रीय जलशक्ति मंत्री

गुवाहाटी, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुवाहाटी में रह रहे राजस्थान के निवासियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जिंदगी की राह आपको जहां भी ले जाए, अपनी मिट्टी से जुड़ाव जरूरी है। हमने एक वृहद कुटुंब की भांति आपस में हालचाल साझा किया। शेखावत ने कहा कि यहां निवासरत राजस्थानियों के बीच स्वयं को पाकर मुझे हार्दिक प्रसन्नता हुई। केंद्रीय मंत्री की जल के अलावा देश-दुनिया से जुड़े अनेक विषयों पर चर्चा हुई।

जिंदगी की राह जहां

शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री असम के ढेकियाजुली कस्बे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप और मास वैक्सिनेशन प्रोग्राम में सम्मिलित हुए। पार्टी प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा समर्पण दिवस के रूप में मना रही है। शेखावत ने कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत के लिए हृदय से धन्यवाद दिया।

रीजनल इंस्टीट्यूट का किया दौरा

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने असम समेत सभी पूर्वोत्तर राज्यों से जल और स्वच्छता संबंधी समन्वय को अग्रगामी बनाए रखने के प्रवास के दूसरे दिन शुक्रवार को नॉर्थ ईस्टर्न रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर एंड लैंड मैनेजमेंट, तेजपुर का निरीक्षण किया। व्यवस्था संबंधी रायशुमारी की। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि जल से जुड़े विषयों पर जितने अधिक शोध होंगे, उतनी ही अधिक जल आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। यह जीवन को सीधे प्रभावित करने वाला तत्व है और युवाओं को इसे करियर के रूप में भी देखना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इंस्टीट्यूट के संचालन की पूरी जानकारी लेने के बाद मुझे संतोष हुआ कि दशा और दिशा दोनों सही है। सुधार की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है। यहां परिसर में पौधा भी रोपित किया, जो मुझे याद रहेगा कि यहां मेरी भी एक निशानी है।

ये भी पढें – भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ.सतीष पूनिया आज जोधपुर जिले के प्रवास पर

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews