ट्रेक्टर चालक से रॉयल्टी मांगी तो गाड़ी को पीछे दौड़ाकर किया घायल
जोधपुर,ट्रेक्टर चालक से रॉयल्टी मांगी तो गाड़ी को पीछे दौड़ाकर किया घायल। शहर के निकट तिलवाडिय़ां फांटा पर रॉयल्टी नाके पर एक ट्रेक्टर चालक से रॉयल्टी मांगे जाने पर उसने गाड़ी को भगा दिया। बाद में ट्रेक्टर से रॉयल्टी कर्मचारी को कुचलने का प्रयास कर भाग गया। ट्रेक्टर से रॉयल्टी कर्मी के चोटें आई हैं। इस पर राजीव गांधी नगर थाने में अब मामला दर्ज करवाया गया है।
इसे भी पढ़िए- अवैध अफीम और डोडा पोस्त के साथ युवक गिरफ्तार
बाड़मेर के पचपदरा हाल चौपासनी रॉयल्टी नाके पर कार्यरत जोरावरसिंह पुत्र आसूसिंह की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वह तिलवाडिय़ा फांटा पर रॉयल्टी नाके पर तैनात था। तब एक ट्रेक्टर लेकर नरपत माली आया। उससे रॉयल्टी देने की बात की तो वह ट्रेक्टर को भगा कर ले गया। बाद में उसको पीछा कर पकड़ा गया तो उसने ट्रेक्टर को पीछे दौड़ाया और दुर्घटना कारित की। रॉयल्टी कार्यालय को भी नुकसान पहुंचाया। राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। अग्रिम जांच की जा रही है। आरोपी ट्रेक्टर चालक नरपत माली की तलाश जारी है।
न्यूज़ एप इंस्टॉल करने के लिए इन ब्लू लाइनों को क्लिक कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews