स्थाई लोक अदालतों में कर्मचारियों के खाली पद भरने के लिए अभी तक क्या कदम उठाए

राजस्थान हाईकोर्ट

जोधपुर,राजस्थान उच्च न्यायालय की खंडपीठ के वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता और न्यायाधीश कुलदीप माथुर ने अतिरिक्त महाधिवक्ता को निर्देश दिया है कि राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी का हलफनामा आगामी तारीख 18 जनवरी तक पेश कर बताएं कि राज्य के स्थाई लोक अदालतों में कर्मचारियों के खाली पद भरने के वास्ते अभी तक क्या कदम उठाए हैं।

ये भी पढ़ें- भूंगरा गांव ब्लास्ट संसद में गूंजा, बेनिवाल ने उठाया मामला

एडवोकेट वासुदेव दाधीच की ओर से दायर जनहित याचिका पर बहस करते हुए अधिवक्ता अनिल भंडारी ने कहा कि खंडपीठ के निरंतर दिशा निर्देश के बाद जोधपुर महानगर सहित 8 स्थाई लोक अदालत में पूर्णकालीन अध्यक्ष पद पर गत 12 अप्रैल को नियुक्ति आदेश जारी किए गए है और 28 नवंबर के आदेश से जोधपुर महानगर और जोधपुर जिला सहित 19 स्थाई लोक अदालत में खाली 24 पदों पर सदस्य नियुक्त किए जा चुके हैं लेकिन हाईकोर्ट के बार बार निर्देशों के बावजूद कर्मचारियों के स्वीकृत पद भी पूर्ण रूप से नहीं भरे जा रहे हैं, जिससे न्यायिक कार्रवाई सुचारू रूप से चलने में काफी दिक्कत आ रही है।

उन्होंने कहा कि जोधपुर महानगर में वर्तमान में 1200 से अधिक प्रकरण लंबित होने से जोधपुर जिला की अंशकालीन स्थाई लोक अदालत जो माह में दो ही दिन कार्यरत रहती है,को पूर्णकालिक स्थाई लोक अदालत में परिवर्तित करने से याचियों को त्वरित न्याय मिल सकेगा।

ये भी पढ़ें- सोना 57 हजार,चांदी 75 हजार पहुंचा

राज्य सरकार और विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अतिरिक्त महाधिवक्ता संदीप शाह ने कहा कि कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरने बाबत जानकारी देने के वास्ते उन्हें कुछ समय प्रदान किया जाए। भारत सरकार की ओर से डिप्टी सॉलिसिटर जनरल मुकेश राजपुरोहित ने कहा कि स्थाई लोक अदालत में जवाब और प्रकरण के निर्णय की समय सीमा और इजराय का अधिकार इसी अदालत को देने की प्रार्थना के जवाब के वास्ते उन्हें एक और अवसर प्रदान किया जाए।हाईकोर्ट की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता डा सचिन आचार्य ने पैरवी की।

खंडपीठ के वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता और न्यायाधीश कुलदीप माथुर ने इस पर अतिरिक्त महाधिवक्ता को निर्देश दिया कि प्राधिकरण के अधिकारी का हलफनामा दायर कर आगामी तारीख तक बताएं कि राज्य की स्थाई लोक अदालतों में मानव संसाधन की खाली जगह को भरने के लिए अभी तक क्या कदम उठाए गए हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

देर रात चाकूबाजी के आरोपी नहीं लगे हाथ फुटेज से तलाश

January 17, 2026

आर्मी पेंशनर्स अस्पताल से महिला का छह तोला सोने का हार चोरी, केस दर्ज

January 17, 2026

महिला कांस्टेबल की फोटो पर आपत्तिजनक कमेंट,केस दर्ज

January 17, 2026

आरोपी को 2 साल की कठोर सजा व 20 हजार रुपए जुर्माना

January 17, 2026

शराब की पार्टी के बाद युवक को एसयूवी से धक्का देकर नीचे फेंका आरोपी ढाबा चालक गिरफ्तार

January 17, 2026

एमबीएम विवि.में राष्ट्रीय जलशक्ति हैकाथॉन कार्यशाला सम्पन्न

January 17, 2026

शील्ड विजेताओं का जोधपुर स्टेशन पर जोरदार स्वागत

January 17, 2026

कचरा निस्तारण को 180 टन प्रतिदिन क्षमता का मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन बनेगा

January 17, 2026

तिब्बती ऊनी वस्त्र व्यापार संघ ने गरीबों को बांटे निःशुल्क गर्म कपड़े

January 17, 2026