राजस्थान यादव महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष का किया स्वागत

जोधपुर में बनेगा महिला छात्रावास

जोधपुर(डीडीन्यूज),राजस्थान यादव महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष का किया स्वागत। यादव अहीर समाज जोधपुर द्वारा राजस्थान यादव महासभा के नव चयनित प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र पचेरिया,छोटूराम पचेरिया, शारदा देवी तथा विशाल पचेरिया का साफा,सॉल,पीत वस्त्र पहनाकर व अभिनंदन पत्र देकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर यादव समाज जोधपुर के अध्यक्ष जगदीश यादव ने कहा कि राजस्थान यादव महासभा द्वारा युवा शक्ति एवं नेतृत्व क्षमता को पहचानते हुए महेंद्र पचेरिया को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। महेंद्र पंचारिया का सुलझा व्यक्तित्व, समाज सेवा का जुनून,युवा वर्ग को एकजुट करने का दृष्टिकोण तथा सकारात्मक परिवर्तन लाने का संकल्प यादव समाज को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगा। समाज में संवाद,सहयोग और सामंजस्य को बढ़ावा मिलेगा।

मानसिक स्वास्थ्य देखभाल और उपचार पर गोष्ठी का आयोजन

कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र पचेरिया ने समाज की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जयपुर,चोमू, जोबनेर,रेनवाल,चित्तौड़गढ़,पावटा, टोंक,कोटा आदि में महिला छात्रावास निर्माण का कार्य चल रहा है।समाज को संगठित और सामाजिक तथा सांस्कृतिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए अनवरत प्रयास जारी है। राजस्थान यादव महासभा जोधपुर यादव समाज की हर प्रकार से सहयोग करेगी तथा जोधपुर में भी महिला छात्रावास निर्माण के लिए अतिशीघ्र प्रयास किए जाएंगे।

इस अवसर पर यादव समाज अध्यक्ष जगदीश यादव,सचिव राजकुमार यादव,युवा अध्यक्ष चेतन यादव,कोषाध्यक्ष संजय यादव, आईटी प्रभारी रामावतार यादव, संगठन सचिव हर्षराज यादव,राजेश यादव,गजेंद्र सिंह यादव,निहाल सिंह यादव,गोपाल खातोदिया,रामपाल कुड़ावत,आयुर्वेदाचार्य जगदीश यादव,ओम प्रकाश यादव,नरेंद्र यादव,शेर सिंह यादव,उर्मिला यादव, प्रिया यादव,सुशीला यादव,हेमंत प्रधान सहित विभिन्न समाज बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समन्वय तथा संचालन एडवोकेट राजकुमार यादव के द्वारा किया गया।