केंद्रीय कारागृह का साप्ताहिक निरीक्षण

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला सचिव पूर्णिमा गौड़ ने किया निरीक्षण

जोधपुर,जेल में निरुद्ध बंदियों के लिए आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत नालसा द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘‘हक हमारा भी है’’ के सफल क्रियान्वयन के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला की सचिव पूर्णिमा गौड़ ने शनिवार को केंद्रीय कारागृह जोधपुर का साप्ताहिक निरीक्षण किया।

उन्होंने जेल में भोजन,साफ-सफाई, चिकित्सा आदि से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जेल अधीक्षक राजपाल एवं उप कारापाल महेश शर्मा ने सचिव को बताया कि पुरुष सेल में कुल 1596 पुरुष बंदी निरुद्ध हैं। इनमें से किसी के भी द्वारा किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews