जोधपुर, शहर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढऩे के साथ अब पुलिस की सख्ती भी बढ़ती जा रही है। इस बार वीकेंंड कर्फ्यू में पुलिस की पूरी सख्ती रहेगी। कोरोना महामारी को देखते हुए पिछले सप्ताह की तरह इस सप्ताह भी शनिवार व रविवार को वीकेंड लॉकडाउन रहेगा। इसमें किराणे की दुकानें (रिटेल व होलसेल), पशुओं से संबंधित (रिटेल व होलसेल) व कृषि आदान विक्रेताओं की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। जबकि सोमवार से शुक्रवार तक ये दुकानें सुबह 6 से 11 बजे तक खुल सकती हैं, लेकिन ये दुकानें शनिवार व रविवार को पूरी तरह से बंद रहेंगी। डेयरी व दूध की दुकानें, मंडियां, फल सब्जी व मालाओं की दुकानें एवं सब्जी व फल के हाथ ठेले सुबह 6 से शाम 5 बजे तक विक्रय कर सकेंगे। निजी वाहनों में पेट्रोल व डीजल सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक भरवाया जा सकेगा। एलपीजी वितरण सेवाओं को ग्राहकों के लिए सुबह 6 से शाम 5 बजे तक की अनुमति रहेगी।

दो दिन का वीकेंड कफ्र्यू

शनिवार व रविवार को वीकेंड लॉकडाउन है, ऐसे में पुलिस की अपील है कि लोगों को घरों में ही रहना होगा। ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके। पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने बताया कि पुलिस शहर में प्रवेश करने वाले सभी नाकों पर तैनात रहेगी। हर एक गाड़ी को चैक करने के साथ अनावश्यक रूप से प्रवेश करने वाली गाड़ी मालिकों के खिलाफ महामारी अधिनियम के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जाएगी। शहर के भीतर सभी थानावार क्षेत्रों में पुलिस मुस्तैदी से सख्ताई करेगी।

ये भी पढ़े :- ग्रामीण क्षेत्र में कोविड मृतक के अंतिम संस्कार का व्यय भी राज्य सरकार वहन करेगी