जोधपुर, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के रोवर स्काउटिंग द्वारा युवाओं में नशाखोरी- एक प्रमुख सामाजिक समस्या एवं समाधान विषयक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन 31 मई को होगा।
विश्वविद्यालय के रोवर्स स्काउट ग्रुप लीडर डॉ भरत देवड़ा ने बताया कि इस वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में पदम विभूषण डॉ नारायण सिंह माणकलाव, डॉ आरसी साहनी चेयरपर्सन संवेदना रिसर्च फाउंडेशन, कोटा तथा डीसी जैन, एडीशनल डायरेक्टर सीबीआई नई दिल्ली अपने अनुभव युवाओं के साथ साझा करेंगे। संगोष्ठी की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रवीण चंद त्रिवेदी करेंगे। इस संगोष्ठी में नशाखोरी किस प्रकार से युवा जीवन एवं समाज के लिए अभिशाप साबित हो रही है और इस समस्या से कैसे निजात पाया जा सकता है आदि पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
ये भी पढ़े :- एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा