जोधपुर, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के नेहरू स्टडी सेंटर की ओर से सात जून को ‘कोरोना से सीख-पंचायतों की मजबूती की आवश्यकता’ विषयक वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। संयोजक डॉ. दिनेश गहलोत ने बताया कि मुख्य वक्ता मध्यप्रदेश सामाजिक शोध संस्थान उज्जैन के प्रो. यतिंद्रसिंह सिसोदिया और समाजशास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष व नेहरू स्टडी सेंटर के प्रथम निदेशक प्रो. केएन व्यास होंगे।

वेबिनार के मुख्य विमर्श कोरोना की द्वितीय लहर का गांवों पर अधिक असर का कारण और इस संदर्भ में पंचायतों की वस्तु स्थिति पर चर्चा रहेगा। साथ ही कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए पंचायतों की मजबूती के उपायों पर चर्चा होगी। समन्वयक डॉ. राजश्री राणावत के अनुसार वेबिनार में अब तक लगभग 700 पंजीकरण हुए हैं। वेबिनार जूम प्लेटफार्म के साथ यू-ट्यूब पर प्रसारित होगा।

ये भी पढ़े – मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना प्रारम्भ