जोधपुर, शहर के बासनी एम्स अस्पताल गेट संख्या 6 पर नहर रोड पर पानी के टैंकर ने सामने से आ रहे बाइक सवार को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। परिजन के आने पर पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंप दिया। घटना में मृतक के भतीजे की तरफ से टैंकर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
बासनी थाने के एएसआई धन्नाराम ने बताया कि बालेसर के आगोलाई में कोनरी गांव का रहने वाला 41 साल का दलाराम पुत्र लक्ष्मणराम जाट अपने किसी काम से बासनी ट्रांसपोर्ट एरिया में आया था। वह अपनी बाइक लेकर गांव जा रहा था। एम्स अस्पताल गेट नंबर 6 के पास में नहर रोड पर सामने से आ रहे पानी के एक टैंकर चालक ने उसे चपेट में ले लिया। इस पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तब उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर बीच रास्ते ही संभवत: उसकी मौत हो गई। पास में मिले दस्तावेज से पहचान की गई। उसके भतीजे कोनरी आगोलाई निवासी ओमाराम जाट की तरफ से टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया।
ये भी पढें – अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
