Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर में गहराए पेयजल संकट के बीच जलदाय विभाग की लाइनों से पानी बेचने वाला गिरोह सक्रिय बना है। मंगलवार को ऐसा ही मामला सामने आया। विभाग की तरफ से कार्रवाई कर दो टैंकरों का पकड़ा गया। बाद में कुड़ी पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की गई। पुलिस ने पानी टैंकरों को जब्त कर लिया। अब अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। घटना कुड़ी होद से सालावास तक मैन सप्लाई से होना सामने आया है।

जलदाय विभाग अधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत के अनुसार मुख्य लाइन पर कई अवैध कनेक्शन लोगों ने कर लिए हैं। यहां से टैंकर के माध्यम से पानी भर कर इस पानी को बेचा जाता है। शिकायत पर जलदाय विभाग कई बार चैकिंग के लिए निकली। मंगलवार को जब टीम ने मैन लाइन का निरिक्षण किया उस समय वहां अवैध कनेक्शन कर पानी के टैंकर भरे जा रहे थे। इस पर कुड़ी पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और दो टैंकर जब्त किए साथ ही टैंकर सप्लाई करने वाले आरोपी जबर सिंह को भी गिरफ्तार किया।

गिरोह सक्रिय होने का अंदेशा

कुड़ी होद से वॉटर सप्लाई के लिए सालावास सतलाना मैन लााइन पर कई अवैध कनेक्शन हैं। मुख्य सड़क़  पर लाइन होने से यहां टैंकर भरने में आसानी के चलते पानी चुराने वाला गिरोह सक्रिय है। पानी की मुख्य पाइप लाइन से पानी चुराते हैं और गांवों में बेच देते है। पानी की किल्लत के चलते यह अवैध व्यापार इन दिनों ज्यादा ही पनप रहा है। इनकी वजह से जलदाय विभाग द्वारा घरों तक पहुंचने वाली वॉटर सप्लाई डिस्टर्ब होती है। अब पुलिस में इस बारे में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने दोनों टैंकरों को जब्त कर थाने में रखवाया है। इस बारे में अब पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढें – कमर दर्द से परेशान सरकारी स्कूल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने फंदा लगाया

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews