6.25 करोड़ ग्रामीण आवासों में पहुंच रहा नल से जल

नई दिल्ली, देश के 32 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को पानी की जद्दोजहद से मुक्ति मिल गई है। सभी के घर नल से जल पहुंचाया जा चुका है। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत 1 जनवरी 2021 तक देश के 6.25 करोड़ (कुल 32.62%) परिवारों तक नल से जल पहुंचाया जा चुका है। जोधपुर भाजपा मीडिया विभाग के अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि 15 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से जल जीवन मिशन की घोषणा की थी। राज्यों के सहयोग से चलाई जा रही 3.6 लाख करोड़ रुपए की इस योजना का उद्देश्य साल 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवार को कार्यात्मक घरेलू नल जल कनेक्शन (एफएचटीसी) प्रदान करना है। जब योजना की घोषणा हुई थी, तब देश के 18.93 करोड़ ग्रामीण आवासों में से 3.23 करोड़ (17 प्रतिशत) के पास ही नल जल कनेक्शन था। 1 जनवरी तक 26 जिले, 457 ब्लॉक, 34,919 पंचायत और 65,627 गांव ‘हर घर जल’ बन गए थे। 3 जनवरी को हरियाणा का कुरुक्षेत्र देश का 27वां हर घर जल जिला बन गया है। जिले के 1,39, 720 ग्रामीण आवासों में नल से पर्याप्त, शुद्ध और नियमित पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कर ली गई है। योजना शुरू होने के 16 माह में गोवा 100 प्रतिशत एफएचटीसी और हर घर जल वाला देश का पहला राज्य बन चुका है। विशेष बात यह है कि राज्यों की प्राथमिकता में जल गुणवत्ता प्रभावित इलाकों, अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, अधिकांश गांव, आकांक्षी जिले, सूखे के संभावित गांव और रेगिस्तानी क्षेत्रों तथा गुणवत्ता प्रभावित स्थान हैं। राज्य फ्लोराइड और आर्सेनिक से प्रभावित क्षेत्रों में जल्द से जल्द पाइप वाले जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहे हैं।