पशु पक्षियों के लिए लगाए परिंडे और जल कुंडियां
जोधपुर(डीडीन्यूज),पशु पक्षियों के लिए लगाए परिंडे और जल कुंडियां। सार्वभौमिक मानवाधिकार काउंसिल जोधपुर,श्याम जीव कल्याण संगठन जोधपुर एवं जनसहयोग से महापरिंडा अभियान के तहत परिंडे और जल कुंडिया लगाई गई।
संस्थान के अध्यक्ष मोती सिंह कच्छवाहा ने बताया कि इस बार गर्मी के मौसम में तेज गर्मी पड़ने के कारण ये जीव जंतु परेशान से हो रहे हैं,इस कारण हमारी संस्थान ने इनकी रक्षा करने तथा उन्हें राहत दिलाने के लिए 45 दिवसीय सेवा व्रत करने का सभी सदस्यों ने संकल्प लिया। इसी कड़ी में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस और उसके आस पास के क्षेत्रों में परिंडे और जल कुंडिया लगाई। उसमें नियमित दाना पानी डालने की जिम्मेदारी आस पास के लोगों को दी।
पावटा सर्कल से 17 जून शुरू होगी रेजांगला यात्रा
क्षेत्र के लोगों ने इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर मनोज सिंह गहलोत,मोती सिंह कच्छवाहा सतू सिंह सिसोदिया,हनवंत सिंह राजपुरोहित,शुभम भाटी,लक्ष्मण सैन,लक्षकार सिंह,संजय कुमार युवराज सिंह कच्छवाहा,करण सिंह कच्छवाहा आदि सदस्य मौजूद थे।