जोधपुर, रिश्ते किस कदर तार-तार हो रहे हैं। इसका अब अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है। पानी जैसी छोटी बात को लेकर रिश्ते में खून फर्श पर बह गया। भतीजे ने अपने वृद्ध बीमार ताऊ को ऐसा धक्का दिया कि वह फर्श पर गिरे। सिर के पीछे गंभीर चोट लगी और खून रिसने लगा। वृद्ध ताऊ चल बसा। पुलिस ने हत्या में केस दर्ज किया और आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया। घटना शहर के अंदरूनी क्षेत्र घोड़ों का चौक की है।
सदर बाजार थानाधिकारी बंशीलाल ने बताया कि सिद्धेश्वर महादेव मंदिर घोडों का चौक क्षेत्र में रहने वाले बाबूलाल और उसके भाई स्व. बालकिशन प्रजापत के परिवार के सदस्य दो मंजिला मकान ऊपर नीचे रहते हैं। 12 अगस्त की शाम को पानी नहीं चढऩे को लेकर बाबूलाल और उसके भतीजे अक्षय उर्फ चिंटू के बीच विवाद हो गया था। ताऊ खाना खाकर नल पर हाथ धोने पहुंंचे थे। तब नल में पानी नहीं आ रहा था। विवाद बढऩे पर अक्षय उर्फ चिंटू अपने ताऊ बाबूलाल से झगड़ऩे लगा और जोरदार धक्का दे दिया। बीमार और वृद्ध बाबूलाल प्रजापत धक्का दिए जाने से फर्श पर गिर गए। तब सिर के पीछे गंभीर चोट लगी और खून रिसने लगा। तब उन्हें उपचार के लिए पहले महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया। फिर हालत गंभीर देखते हुए एमडीएमएच में रैफर कर दिया गया। 13 अगस्त को वह चल बसे। बाबूलाल के पुत्र रोशन ने अपने चचेरे भाई अक्षय के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दी।
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी अक्षय को गिरफ्तार कर लिया गया। मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने मौके पर साक्ष्य जुटाने के साथ आस पास के लोगों से बातचीत की। अक्षय अविवाहित है और रोशन विवाहित होने के साथ परिवार सहित घर के ऊपरी मंजिल में पिता के रहता है। घर में ऊपर पानी चढऩे पर यह विवाद हुआ था।
ये भी पढें – संघर्ष, त्याग व बलिदान देकर अखण्ड भारत बनाएं-गोयल
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews