अवैध रूप से गांजा बेचने की फिराक में खड़ा था,पकड़ा गया
जोधपुर,शहर की शास्त्रीनगर पुलिस ने अवैध रूप से गांजा बेचने की फिराक मेें घूम रहे एक शख्स को गिरफ्तार कर 2 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया है। उससे अब गांजे के संबंध में पड़ताल की जा रही है।
थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि स्टील भवन रोड पर एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा लेकर घूम रहा है। इस पर पुलिस की टीम का गठन कर वहां पहुंची। आरोपी पाल गांव धींणाना नाडा आशिष नगर निवासी मदनसिंह पुत्र रामप्रताप को गिरफ्तार कर उसके पास से दो किलो छह सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews