16 साल से भेष बदल कर रह रहा था, अब आया पकड़ में
जोधपुर, शहर की प्रतापनगर पुलिस ने एक स्थाई वारंटी को पकड़ा है। वह पिछले 16 साल से फरार चला आ रहा था। वह कई जगहों पर भेष बदल बदल कर रह रहा था। अभी सूरसागर बाइपास में किराए पर रह रह था।
प्रतापनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि मूलत: नई दिल्ली के नागलोई हाल सूरसागर बाइपास में किराए पर रहने वाले जावेद खां उर्फ रूपेश पुत्र बुंदु खां को गिरफ्तार किया गया है। वह साल 2006 से फरार चला आ रहा था। 16 साल से उसकी तलाश की जा रही थी। वह कई जगहों दिल्ली, राजस्थान एवं यूपी में भेष बदल बदल कर रह रहा था।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews