गोदाम चोरों ने सेेंध लगाकर हजारों का सामान उड़ाया
जोधपुर,शहर के हंसलाव की पाल मंडोर में एक लाइट डेकोरेशन गोदाम में चोरों ने सेेंध लगाकर काफी सामान चुरा लिया। इस बारे में नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है। पुलिस इसमें जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- शिकारगढ़ एरिया में देशी कट्टा लेकर घूम रहे युवक को पकड़ा
किशोर बाग मकान नंबर 8 निवासी महावीरसिंह पुत्र माधोसिंह की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसका लाइट डेकोरेशन का गोदाम हंसलाव की पाल में है। जहां से रवि नट नाम के शख्स ने लाइट,एंपलीफायर,कॉपर वायर के साथ साउण्ड सिस्टम आदि चोरी कर लिए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews