परीक्षा में धांधली का डूंगरपुर का वांटेड जोधपुर में गिरफ्तार

जोधपुर, कमिश्ररेट की भगत की कोठी पुलिस ने एक युवक को दस्तयाब किया। युवक से पूछताछ में बाद में पता लगा कि वह डूंगरपुर का वांटेड है। परीक्षा में धांधली का आरोप उस पर लगा था। डूंगरपुर पुलिस मंगलवार को जोधपुर पहुंचने पर उसे सुपुर्द कर दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार एक युवक को भगत की कोठी पुलिस ने आज संदिग्ध रूप से दस्तयाब किया। पूछताछ में उसने खुद को डूंगरपुर का होना बताया। इस पर पता लगा कि किसी परीक्षा में धांधली के चलते वह वांटेड चल रहा था। मामला कोर्ट में भी चला आ रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews