चितौडग़ढ़ में मादक पदार्थ तस्करी का वांछित कपड़े की दुकान से पकड़ा

सीएसटी और रातानाडा पुलिस की कार्रवाई

जोधपुर, कमिश्ररेट जिला पूर्व की सीएसटी और रातानाडा पुलिस ने बुधवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए चितौडग़ढ़ में वांछित तस्कर को जोधपुर के रातानाडा इलाके में एक कपड़े की दुकान से पकड़ा है। उसे चितौडग़ढ़ पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा।

सीएसटी प्रभारी एएसआई प्रकाशराम ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ की कड़ी में बुधवार को सूचना मिली कि चितौडग़ढ़ के राशमी थाने में मादक पदार्थ की तस्करी का आरोपी फिटकासनी कुड़ी भगतासनी निवासी ओमलाल उर्फ ओमाराम पुत्र हरसुखराम विश्रोई शहर के रातानाडा स्थित सब्जी मंडी इलाके में एक कपड़े की दुकान पर आया है।

इस पर सीएसटी के कांस्टेबल इमरान, तेजाराम, प्रेमाराम एवं बिशनाराम आदि के साथ रातानाडा पुलिस ने कपड़े की दुकान पर रेड दी और आरोपी ओमलाल उर्फ ओमाराम को गिरफ्तार कर लिया। एएसआई सीएसटी प्रभारी प्रकाशराम के अनुसार वह दो साल से वांछित था और उस पर 2 क्विंटल 51 किलो डोडा पोस्त तस्करी का आरोप लगा था। वह दो साल से वांछित चला आ रहा था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करे – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews