मादक पदार्थो का वांछित आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर,जिले की ग्रामीण पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस मामलों के एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि ग्रामीण पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्यवाही करते हुए पैण्डिग प्रकरणों में वान्छित मुलजिम बाबूराम पुत्र बागाराम विश्नोई निवासी हनुमाननगर तापू थाना ओसियां को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम प्रभारी उपनिरीक्षक लखराम को निर्देश जारी किया गया थे, जिस पर टीम द्वारा पैण्डिग प्रकरणों में वान्छित मुलजिम बाबूराम पुत्र बागाराम विश्नोई निवासी हनुमान नगर तापू थाना औसियां के बारे में सूचना एकत्रित कर तकनीकी जानकारी लेकर उसके आधार पर टीम द्वारा उक्त मुलजिम को दस्तयाब कर पुलिस थाना खेड़ापा को सुपुर्द्व किया गया। वान्छित मुलजिम बाबूराम पुत्र बागाराम खेड़ापा थाना के मुकदमा नम्बर 17/2022 धारा 8/15, 25,29 एनडीपीएस एक्ट में वान्छित मुलजिम था।पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्रवाई में शामिल टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/detailsP?id=com.digital.doordrishtinews