Doordrishti News Logo

अफीम दूध तस्करी का वांछित अपराधी गिरफ्तार

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),अफीम दूध तस्करी का वांछित अपराधी गिरफ्तार। कमिश्ररेट में जिला पश्चिम की झंवर पुलिस ने अफीम दूध तस्करी के वांटेड को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया। आरोपी कुड़ी थाने में वांछित अपराधी है। उसे गिरफ्तर कर अभिरक्षा में लिया गया।

नौ लाख के गहनों से भरा बैग ट्रेन में छूटा जीआरपी ने ढूंढकर लौटाया

थानाधिकारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि कुड़ी थाना क्षेत्र में गत दिनों 867 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया गया था। प्रकरण से जुड़ा एक मुल्ज्मि मध्यप्रदेश के करणखेड़ी स्थित सीतामऊ निवासी नारहरसिंह उर्फ नरसिंह पुत्र गणेशराम गुर्जर वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम कांस्टेबल नभसिंह, गंगाराम एवं देवी सिंह की गठित कर अब आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उससे अफीम दूध की तस्करी के संबंध में पड़ताल जारी है।