तस्करी का चार माह से फरार वांछित अपराधी गिरफ्तार
जयपुर सीएसटी टीम की मदद से आरोपी दस्तयाब
जोधपुर,तस्करी का चार माह से फरार वांछित अपराधी गिरफ्तार। शहर की सूरसागर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में चार माह से वांटेड चल रहे अपराधी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मांगीलाल विश्रोई ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट में चार माह से वांछित आरोपी भजनलाल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी भजनलाल जो पुलिस थाना देवनगर व पुलिस थाना चौपासनी हाऊसिग में एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में वांछित अपराधी है।
यह भी पढ़ें – वारंटी के भाई के पास मिला अवैध अफीम का दूध और देशी कट्टा
मामले के अनुसार 7 नवंबर 23 को पुलिस निरीक्षक छतर सिंह मय जाब्ता द्वारा अभियुक्त संदीप उर्फ सैण्डी पुत्र अर्जुनराम विश्नोई निवासी रामडावास पीपाड सिटी ग्रामीण हाल राजीव गांधी कॉलोनी थाना देवनगर के कब्जे से एमडी (मेफेड्रोन) 78.25 ग्राम जब्त की गयी। जिस पर प्रकरण दर्ज किया गया था। जांच अधिकारी मांगी लाल विश्रोई ने बताया कि आरोपी भजनलाल के जयपुर मे छुपे होने का इनपुट मिला। जिस पर थानाधिकारी सूरसागर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जयपुर सीएसटी टीम को आरोपी भजनलाल की लोकेशन देकर दस्तयाब करने का निर्देश दिए गए। जयपुर सीएसटी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को दस्तयाब किया गया। मुलजिम के पास नकली दस्तावेज होने के कारण महेश नगर जयपुर शहर दक्षिण में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया।आरोपी भजनलाल पुत्र भंवर लाल जाति विश्नोई निवासी कालानी नगर ठाडिया पुलिस थाना चामू जोधपुर ग्रामीण जो एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना राजीव गांधी नगर में वांछित होने के कारण उसे जेल से गिरफ्तार कर लाया गया है। भजन लाल देवनगर व चौपासनी हाऊसिग बोर्ड पश्चिम में एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों मे वांछित अपराधी है। पुलिस टीम में थानाधिकारी के साथ एएस आई गजेंद्र कुमार,कांस्टेबल मनीष, राजूसिंह,धर्माराम,शंकरलाल, सुरेश कुमार एवं वालाराम शामिल थे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews