- कलेक्टर ने नगर पालिका चुनाव के लिए बनाये गये मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
- ईवीएम संग्रहण व मतगणना की व्यवस्थाएं देखी
जोधपुर, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) इन्द्रजीत सिंह ने बुधवार को पीपाड़ सिटी व बिलाड़ा नगर पालिका के 11 दिसंबर को होने वाले आमुचनाव 2020 के लिए बनाये गये मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया व दोनो उपखण्ड अधिकारियों के साथ वहां मतदान दलों की गुरूवार को रवानगी व मतदान व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली व निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल बारहठ के साथ बिलाड़ा व पीपाड़ सिटी में 10 दिसंबर को मतदानदलों की रवानगी की व 11 दिसंबर को मतदान के पश्चात ईवीएम संग्रहण की व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने 13 दिसंबर को दोनों नगर पालिकाओं की मतगणना व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने शुक्रवार को शांतिपूर्ण व स्वतंत्र मतदान कराने के लिए उपखण्ड अधिकारी बिलाड़ा रामचन्द्र व उपखण्ड अधिकारी पीपाड़ सिटी शैतान सिंह राजपुरोहित को निर्देश दिए व मतदान के पश्चात ईवीएम संग्रहण की बेहतर व्यवस्था रखने को कहा। उन्होंने 13 दिसम्बर को मतगणना की सुचारू व्यवस्था के भी निर्देश दिए। उन्होंने दोनो स्थानों पर स्ट्रांगरूम, मतदान रवानगी व ईवीएम संग्रहण व्यवस्था देखी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पीपाड़ सिटी में बूथ संख्या 34 व 35 का निरीक्षण किया व वहां की गई व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने वहां दिव्यांगों के लिए की गई व्यवस्थाओं, छाया, पानी की व्यवस्थाए भी देखी, बिलाड़ा नगर पालिका के वार्ड संख्या 15 में बनाये बूथों का निरीक्षण किया व राजकीय आईटीआई महाविद्यालय में मतदान दलों की रवानगी, स्ट्रांग रूम व मतगणना व्यवस्था देखी। उन्होंने कोविड गाईड लाईन की पूरी तरह पालना करने के भी निर्देश दिए।
मतदान दल आज प्रस्थान करेंगे , मतदान कल
नगर पालिका बिलाड़ा में मतदान कराने वाले मतदान दल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिलाड़ा मुख्यालय पिचयाक व नगर पालिका पीपाड़ सिटी में मतदान कराने वाले मतदान दल सीता देवी एवं चुन्नीलाल बरड़िया राजकीय कन्या महाविद्यालय पीपाड़ शहर से गुरूवार 10 दिसम्बर का प्रातः 10 बजे रवाना होंगे। प्रत्येक रवानगी स्थल पर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा। मतदान 11 दिसम्बर को प्रातः 8 से सांय 5 बजे तक होगा।
मेडिकल व्यवस्था
मतदान दलों के रवानगी स्थल पर मेडिकल सुविधा के लिए एक अलग टेंट होगा व चिकित्सक, चिकित्साकर्मी, दवाईयों व एम्बुलेंस की व्यवस्था ब्लॉक सीएमएचओ द्वारा रहेगी। अधिशाषी अधिकारी द्वारा रवानगी स्थल के परिसर में अग्निशमन व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।
यह रहेगी संग्रहण व्यवस्था
दोनों नगर पालिका के मतदान पूर्ण के पश्चात मतदान दलों द्वारा काम ली गई सील्ड ईवीएम व अनसील्ड लिफाफे व बिना काम ली गई सामग्री संग्रहण नगर पालिका पीपाड़ शहर के लिए श्रीमती सीतादेवी चुन्नीलाल बरडिरू कन्या महाविद्यालय पीपाड़ सिटी व नगर पालिका बिलाड़ा के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिलाड़ा मुख्यालय पिचयाक पर जमा होगी।
13 को होगी मतगणना
मतों की गणना 13 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे बिलाड़ा नगर पालिका की राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिलाड़ा मुख्यालय पिचयाक व पीपाड़ सिटी नगर पालिका की मतगणना श्रीमती सीता देवी चुन्नीलाल बरड़िया राजकीय कन्या महावि़द्यालय पीपाड़ सिटी के हॉल में होगी।