• पांच किलोमीटर परिधि क्षेत्र में सूखा दिवस घोषित
  • चुनाव नियन्त्रण कक्ष

जोधपुर, जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के आम चुनाव 2021 के मतदान दिवस के 26 अगस्त को प्रथम चरण में पंचायत समिति फलौदी, बाप, घंटियाली, केरू, मंडोर, ओसिया, तिवरी, द्वितीय चरण 29 अगस्त को शेरगढ, बालेसर, सेखाला, चामू, लोहावट, बापिणी, आउ, देचू व तृतीय चरण 1 सितम्बर को भोपालगढ, बावडी, बिलाडा, पीपाड शहर, लूणी व धवा में सभी विभागों, संस्थाओं, उपक्रमों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

पांच किलोमीटर परिधि क्षेत्र में सूखा दिवस घोषित

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रथम चरण निर्वाचन क्षेत्रों में 24 अगस्त सांय 5.30 से 26 अगस्त सांय 5.30 बजे तक, द्वितीय चरण क्षेत्र में 27 अगस्त को सांय 5.30 बजे से 29 अगस्त को सांय 5.30 बजे व तृतीय चरण के लिए 30 अगस्त से सांय 5.30 बजे से 1 सितम्बर को सांय 5.30 बजे तक पांच किलोमीटर परिधि क्षेत्र में सूखा दिवस रहेगा।

चुनाव नियन्त्रण कक्ष

जिले में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य आम चुनाव के लिए तहसील कार्यालय जोधपुर में तीन पारियों में चुनाव नियन्त्रण कक्ष अनवरत जारी है। इसकी प्रभारी उपायुक्त उतर अदिति पुरोहित व विकास अधिकारी ग्राम सेवक ट्रेनिग सेन्टर चिन्दम्बरा परमार सहायक प्रभारी हैं। नियन्त्रण कक्ष के फोन नम्बर 0291-2650345 हैं।

ये भी पढें – जिला मुख्याल पर प्रथम चरण के मतदान दलों की आवास व्यवस्था की जानकारी के लिए प्रभारी बनाये

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews