• केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने बेहला पूर्व विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर मांगे वोट
  • चुनावी कैंपेन शुरू करने से पहले शेखावत ने सिद्धेश्वरी मंदिर में की पूजा अर्चना

कोलकाता, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को बेहला पूर्व विधानसभा में डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार किया। उन्होंने विधानसभा की प्रत्याशी पायल सरकार और स्थानीय नेताओं के साथ घर-घर जाकर लोगों को भाजपा की नीतियों से अवगत करवाया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रहे हैं, जबकि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी कटमनी, तोलाबाजी और गुंडागर्दी वाली सरकार चला रही हैं। कटमनी और तोलाबाजी सरकार से मुक्ति पाने के लिए भाजपा को वोट करें।

vote-bjp-for-liberation-from-katamani-and-talabajis-mamata-government-shekhawat

भाजपा जोधपुर संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि कोलकाता में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने चुनाव प्रचार शुरू करने से पहले ट्रंप डिपो रोड स्थित सिद्धेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की।

मंदिर में माथा टेकने के शेखावत ने ट्रंप डिपो रोड, राय नगर, सिनेहटी बाजार, बरहाला, शिशिर बाजार, करुणामयी रोड, बनर्जी पारा, हरीसभा, सुकन्ता पाली, बेहला चौरस्ता, बीरेन राय रोड समेत कई इलाकों में डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार किया।

उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि बंगाल के परिवर्तन के लिए भाजपा को वोट करें। जैसे ही केंद्रीय मंत्री शेखावत एक गली से दूसरे गली पहुंचते, चारों तरफ जय श्रीराम के नारे गूंजने लगते।

अपने बीच केंद्रीय मंत्री को देखकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा। उन्होंने सुबह से शाम तक इन क्षेत्रों में घर-घर जाकर चुनावी पेम्पलेट भी बांटे।