जोधपुर,जेडीए द्वारा कोविड-19 की दूसरी लहर में हुई जनहानि व आमजन के स्वास्थ्य को हुए नुकसान तथा कोविड-19 की तृतीय लहर की संभावित भयावहता के दृष्टिगत आमजन को जेडीए द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाऐं एवं कार्य हेतु आने वाले परिवादियों एवं आगुन्तकों का समय प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है।

प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि जेडीए में उक्त समय के पूर्व यानी 9:30 से 11:00 एवं पश्चात यानी एक बजे से कार्यालय समय तक विशेष परिस्थितियों में किसी आगुन्तक का प्रवेश करना अपरिहार्य होने की स्थिति में जेडीए आयुक्त के निजी सचिव के दूरभाष नंबर 0291.2612086 पर सम्पर्क कर सक्षम अनुमति प्राप्त करने पर ही कार्यालय में प्रवेश दिया जाएगा।

>>> विदेश जाने वालों को कोविशील्ड की दूसरी डोज़ के लिए 84 दिन का नही करना पड़ेगा इंतज़ार