भारत की विविध संस्कृति से रूबरू होने के लिए स्काउट गाइड शिविर का अवलोकन करें-सेवदा
स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार शिविर का आयोजन
जोधपुर(डीडीन्यूज),भारत की विविध संस्कृति से रूबरू होने के लिए स्काउट गाइड शिविर का अवलोकन करें-सेवदा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड द्वारा संचालित शिविर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को एक कैंपस में साकार करने वाले व्यवस्थित और संगठित शिविर हैं,जहां पर विविध रूपा सांस्कृतिक कार्यक्रम,वेशभूषा, गैजेट निर्माण,टेंट लेआउट,दिशाबोध के साथ ही परसपर स्नेह और भाईचारे के भाव विकसित होते हैं।
विट्ठलेशवन चौपासनी जोधपुर में आयोजित गाइड्स और रेंजर्स के राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन करने के उपरांत यह भावनात्मक उद्गार केरू शिक्षण संस्थान के प्रबंध निदेशक हनुमान राम सेवदा ने प्रकट किए।
उन्होंने बताया कि इन आवासीय शिविरों में बच्चियों का व्यक्तित्व परिमार्जन होता है। साहस के भाव विकसित होते हैं और झिझक दूर होती है। उन्होंने हर नागरिक का आह्वान किया कि समृद्ध सांस्कृतिक भारतीय विरासत के दर्शन के लिए अपने परिवार के बच्चों को इन शिविरों का अवलोकन अवश्य करवाइए।
आईएफडब्ल्यूजे की स्मारिका का विमोचन
पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सहायक राज्य संगठन आयुक्त छतर सिंह पीडीयार के मार्गदर्शन और सीईओ गाइड निशु कंवर के निर्देशन में शिविर संचालक शकुंतला पांडे द्वारा प्रशिक्षक मंडल की सहायता से शिविरार्थी बच्चियों को सप्त ऋषि मंडल,शिवलिंग और ध्रुव तारे की मदद से दिशा बोध गतिविधि,टेंट लेआउट की विभिन्न आकृतियां, प्राकृतिक संसाधनों से ध्वज और टेंट सज्जा,स्वच्छ भारत मिशन के तहत पिट्स का निर्माण,धूम्रविहीन चूल्हा निर्माण जैसे कौशलों का विकास करने में सक्षम हुए।
स्काउट गाइड जिला सचिव डॉ बी एल जाखड़ ने बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 110 गाइड्स और रेंजर्स राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक शकुंतला पांडे,कांता शर्मा, शशि शर्मा,विभा रानी,ऊषा भंडारी, जकिया बेगम,प्रकाश शर्मा,प्राची व नाजनीन के निर्देशन में अकादमिक सत्रों का उपयोग करते हुए विभिन्न कलाओं का ज्ञान अर्जित कर रही हैं।