पाल बालाजी के दर्शन कर देश और प्रदेश को वैश्विक संकट से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना
जोधपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर प्रवास के दौरान मंगलवार को बोरानाडा कोविड केयर सेंटर का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बोरानाडा से लोटते समय मंत्री शेखावत पाल बालाजी मंदिर के बाहर रुके और हाथ जोड़कर देश और प्रदेश पर आए वैश्विक कोरोना महासंकट से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की। मंत्री कोविड प्रोटोकॉल के कारण मन्दिर में नहीं गए और बाहर से ही दर्शान किए।
भाजपा जोधपुर संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे बोरानाडा पहुंचे और जोधपुर नेशनल युनिवर्सिटी परिसर के कुशल एजुकेशन ट्रस्ट चिकित्सा भवन में ज़िला प्रशासन द्वारा बनाए गए कोविड-19 केयर सेंटर का अवलोकन किया।
जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह और मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ एस एस राठौड़ तथा अन्य चिकित्सा अधिकारियो और प्रशासन के अधिकारियो के साथ सेन्टर में बनाए गए कोविड वार्ड का अवलोकन किया। मंत्री वार्ड में भर्ती मरीजों से मिले और पूछा तबीयत कैसी है। शेखावत ने वहां भर्ती लोगों से उनकी समस्या जानी, पश्चात संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिए।
उन्हने कहा कि जरूरी है कि मरीजों को दवाओं के साथ – साथ मानसिक प्रोत्साहन भी मिलता रहे। इस दौरान मरीजों के साथ मौजूद परिजनो ने केयर सेंटर पर की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान शेखावत ने जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह से जोधपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की स्थिति और तीनों अस्पतालों के सम्बंध में भी फीडबैक लिया। उन्होंने ने कहा कि इस केयर सेन्टर पर 200 बेड की व्यवस्था की गई है, जहां सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
बालाजी महाराज के दर्शन कर वैश्विक आरोग्यता की प्रार्थना
बोरानाडा से वापसी के समय शेखावत पाल बालाजी मंदिर के सामने कुछ देर रुके और हनुमान जयंती के अवसर पर बालाजी के मन्दिर के बाहर से दर्शन किए। कोविड गाइड लाइन प्रोटोकॉल के कारण मंदिर के अंदर प्रवेश न कर मुख्य द्वार के सामने बाहर से ही हनुमान जी से वैश्विक आरोग्यता की प्रार्थना की। उन्होंने शीश नवाया एवं हाथ जोड़कर बालाजी महाराज के दर्शन किए और देश और प्रदेश में आए वैश्विक संकट से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की। शेखावत ने कहा कि आज हनुमान जयंती पर इससे बड़ी मनोकामना क्या हो सकती है। यहां पर कुछ विवाहित जोड़े धोक देने आए थे, इनमें से एक दूल्हा मंत्री शेखावत से मिला और चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। इस पर शेखावत ने दूल्हे को बधाई दी।