Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के उदयमंदिर क्षेत्र में आज फिर पानी की समस्या को लेकर मोहल्ले वालों ने उग्र प्रदर्शन कर रास्ता रोक दिया और सड़क पर मटकी फोड़ कर अपना विरोध किया।

कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र के लोगों ने पानी नहीं आने को लेकर प्रदर्शन किया था उसके बाद कई दिनों तक पानी की सप्लाई सुचारू रूप से दी गई लेकिन वापस कुछ दिनों से पानी की सप्लाई पर्याप्त नहीं आने के कारण कई घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है।

पेयजल किल्लत उग्र प्रदर्शन

इसी को लेकर आज शाहों की मस्जिद कर्नल साहब की हवेली मे पर्याप्त पानी की सप्लाई नहीं आ रही है न्यारियों की गली और उदयमंदिर के ऊपरी हिस्से में भी पानी नहीं आने से लोगों में रोष व्याप्त है। मौके पर आए अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में मोहल्ले वालों को इस समस्या से निजात दिलाया जाएगा।

>>> नेत्रहीन बच्चों के लिए पहुंचाई मदद