जोधपुर, धुंधाड़ा कस्बे के निकटवर्ती उत्तेसर में इस भीषण गर्मी व कोरोना महामारी में पेयजल की काफी समय से परेशानी से परेशान होकर ग्रामीण पानी की टंकी पर चढ़ गए तथा पानी को लेकर पेयजल विभाग के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों पर आक्रोश प्रकट किया। ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय से गांव में पेयजल का भारी संकट व्याप्त हेै तथा पेयजल के कारण पशु पक्षियों की हालत भी खराब है। कई बार जलदाय विभाग के आला अधिकाकारियों को इस संबध में शिकायत दर्ज करवाई गई लेकिन पेयजल की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
जनप्रतिनिधियों व प्रशासन को भी पेयजल समस्या के बारे में बताया गया। आखिर परेशान होकर सोमवार को ग्रामीण को पानी की टंकी पर चढक़र पानी मांगना पड़ा। प्रशासन को पता चलते ही उपखण्ड अधिकारी गोपाल परिहार ने तहसीलदार नाारायणलाल सुथार, पेयजल विभाग के अधिकारियों व पुलिस प्रशसन के अधिकारियों को भेजकर ग्रामीणो को समझया तथा पानी की टंकी से नीचे उतारा। उपखंड अधिकारी परिहार ने बताया कि उत्तेसर में प्रतिदिन एक बड़ा पानी का टैंकर भेजा जायेगा।
ये भी पढ़े :- मरीज को भर्ती या रेफर के लिए मुख्यमंत्री ने दिया निशुल्क एम्बुलेंस सुविधा के निर्देश