• बूथ नम्बर 68 के मतदाताओं ने किया मतदान का बहिष्कार
  • 2:30 बजे तक 328 मतदाता में से एक नए भी वोट नही दिया
  • सेक्टर अधिकारी मौके पर पहुंचे, ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे

रिपोर्ट – जेपी गोयल

शेरगढ़, जोधपुर की पंचायत समिति सेखाला क्षेत्र की ग्राम पंचायत खिरजां तिबना के बूथ नम्बर 68 के मतदाताओं ने वार्ड पुनर्गठन व परिसमन के विरोध में मतदान का बहिष्कार किया है। यह पर 2:30 बजे तक कुल 328 में से एक भी मतदाता ने वोट नही दिया है। इससे पूर्व ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी बालेसर/सेखाला व जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी भेजकर बताया था कि पंचायत समिति सेखाला वार्ड पुनर्गठन व परिसिमन में इस संबंध में ग्राम टिम्बड़ी जिसमें कुल मतदाता 427 हैं, उनको वार्ड संख्या 11 खिरजा खास के साथ जोड़ा गया है जिसमें कुल मतदाता 7663 पहले से है जबकि वार्ड संख्या 10 खिरजां तिबना में कुल मतदाता 5697 ही हैं।

पंचायत के पुनर्गठन परिसिमन

टिम्बड़ी मतदाता को अपनी पंचायत खिरजां तिबना मिलाने के बाद भी वार्ड 10 के 6124 मतदाता होते हैं। गांव टिम्बड़ी ग्राम पंचायत खिरजां तिबना का ही वार्ड है। वार्ड पुनर्गठन का ग्राम वासियों ने सामूहिक रूप से चुनाव का बहिष्कार किया है।

पंचायत के पुनर्गठन परिसिमन

ग्राम टीम्बड़ी की सीमा वार्ड 11 खिरजा के साथ नहीं मिलती है। पंचायत मुख्यालय खिरजां तिबना है जबकि ग्राम टीम्बड़ी को वार्ड संख्या 10 से निकालकर वार्ड संख्या 11 में मिलाया गया है जो मतदाताओं के साथ अन्याय है, इसका विरोध किया गया है। गांव में पिछले 70 साल से नलकूप आदि की सुविधा नहीं होने से पेयजल की किल्लत है। पंचायत मुख्यालय से सीधी सड़क निर्माण जैसी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है और इस परिसीमन से गांव का विकास बाधित होगा। सेक्टर अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे।

ये भी पढें – मोदी के कार्यकाल में बह रही गांवों में विकास की गंगा

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews